पूर्वी अफगानिस्तान में शनिवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में सात महिलाओं सहित 12 लोग मारे गए।
ग़ज़नी के गवर्नर अब्दुल्लाह खैरख्वाह ने बताया कि एक विवाह समारोह से लौट रहे कुछ लोग जब ग़ज़नी ज़िले के गीरो ज़िले से गुज़र कर रहे थे तभी उनकी गाड़ी बम की चपेट में आ गई और जोरदार धमाका हुआ। गवर्नर ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बम की चपेट में आने से वैन में सवार सात औरतों सहित 12 शहरियों की मौत हो गई।
उन्होंने यह भी बताया कि विस्फोट में दो अन्य शहरी भी घायल हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले अफ़ग़ानिस्तन में विदेशी फ़ौजियों को टार्गेट बना कर तालिबान ने कई बार सड़क के किनारे बम लगाकर विस्फोट किये हैं।
1 जून 2014 - 18:23
समाचार कोड: 612902

पूर्वी अफगानिस्तान में शनिवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में सात महिलाओं सहित 12 लोग मारे गए।